Friday, March 29, 2019

ब्लू लाइन पर चार घंटे प्रभावित रहा मेट्रो का परिचालन

दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) पर तकनीकी खराबी की घटनाएं थम नहीं रही। हैरानी की बात यह है कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) भी समस्या का स्थायी हल निकालने में अब तक नाकाम रहा है। इसलिए ब्लू लाइन पर तकनीकी खराबी की घटनाएं अक्सर सामने आ रही हैं। स्थिति यह है कि सिग्नल में खराबी के कारण शुक्रवार को करीब चार घंटे परिचालन प्रभावित रहा। इस कारण द्वारका से नोएडा के बीच आवागमन प्रभावित हुआ और यात्रियों को सफर में परेशानी का सामना करना पड़ा। पिछले तीन दिन में यह दूसरा मौका है जब इस कॉरिडोर पर तकनीकी खराबी के कारण परिचालन पर असर पड़ा।
Read more: ब्लू लाइन पर चार घंटे प्रभावित रहा मेट्रो का परिचालन