Friday, March 29, 2019

धूलभरी हवाओं के कारण फिर खराब हुई दिल्ली की हवा

नई दिल्ली
अफगानिस्तान और राजस्थान की तरफ से आ रही धूल भरी हवाओं के कारण नई दिल्ली में पलूशन का लेवल बढ़ गया है। दिल्ली की एयर क्वॉलिटी शुक्रवार को 'खराब' की श्रेणी में पहुंच गई। सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के अधिकारियों ने कहा है कि राजस्थान और अफगानिस्तान सहित पश्चिमी हिस्से से आ रही धूल भरी हवाओं के कारण पलूशन बढ़ा है।

पढ़ें- इ स मार्च में पहली बार इतनी गर्मी, शाम को छा सकते हैं बादल

सीपीसीबी के आंकड़े के मुताबिक शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 232 दर्ज किया गया। यह खराब श्रेणी में आता है। केंद्र संचालित वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान प्रणाली (सफर) ने कहा कि दिल्ली में एयर क्वालिटी खराब श्रेणी में है। गुरुवार को पलूशन मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया था। सफर ने कहा है कि कल भी वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रहेगी। वायु गुणवत्ता के 31 मार्च तक मध्यम श्रेणी में पहुंचने की संभावना है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: धूलभरी हवाओं के कारण फिर खराब हुई दिल्ली की हवा