Thursday, March 28, 2019

5 अप्रैल तक आएगी बीजेपी की लिस्ट : मनोज तिवारी

नई दिल्ली
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और लोकसभा सांसदमनोज तिवारी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र के बुराड़ी इलाके में ट्विटर चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर उनसे सवाल किए। करीब डेढ़ घंटे तिवारी ने लोगों के कई सवालों के जवाब दिए। बीच-बीच में वह कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना भी साधते रहे। इसी दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटों के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट 5 अप्रैल तक आ सकती है।

उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल से दिल्ली में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसे देखते हुए पार्टी कम से कम 10 दिन पहले उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी, ऐसी उन्हें उम्मीद है।

दिल्ली बीजेपी के मीडिया, सोशल मीडिया और आईटी सेल के सह-प्रभारी नीलकांत बख्शी और मीडिया पेनलिस्ट चारू प्रज्ञा ने ट्विटर चौपाल संचालित की। इस दौरान तिवारी को कुछ तीखे सवालों का सामना भी करना पड़ा। कुछ लोगों ने इस बहाने उनकी और बीजेपी की ट्रोलिंग भी की। इस पर तिवारी ने कहा कि वह सकारात्मक राजनीति में विश्वास करते हैं।

तिवारी ने सबसे पहले सीमा सिंह नाम की एक महिला के सवाल का जवाब दिया। सीमा ने पूछा कि कई बार लोगों को अपने सांसद तक पहुंचने या उनसे मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसका आपके पास क्या समाधान है? तिवारी ने बताया कि उन्होंने अपना फोन नंबर जारी किया हुआ है। लोग उस पर एसएमएस से समस्याएं, शिकायतें और सुझाव दे सकते हैं। वह 24 घंटे में मेसेज का जवाब जरूर देंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 5 अप्रैल तक आएगी बीजेपी की लिस्ट : मनोज तिवारी