Thursday, March 28, 2019

दिल्ली में स्वाइन फ्लू का कहर, अब तक 21 लोगों की मौत

स्वाइन फ्लू का कहर दिल्ली में इस बार लोगों पर भारी पड़ा है। पिछले दो सप्ताह में इस बीमारी के कारण 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इस कारण दिल्ली में स्वाइन फ्लू से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2010 के बाद पिछले नौ सालों में इस बार स्वाइन फ्लू से सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है। हालांकि राहत की बात यह है कि सर्दी खत्म होने के बाद इसका संक्रमण कम होने लगा है। स्वाइन फ्लू के नए मरीजों के आंकड़े भी इस बात की तस्दीक करते हैं।
Read more: दिल्ली में स्वाइन फ्लू का कहर, अब तक 21 लोगों की मौत