Tuesday, February 26, 2019

NDMC के ऐप के जरिए बुक करें ई-वीइकल चार्जिंग स्लॉट

विभा शर्मा, नई दिल्ली
लुटियंस दिल्ली में भारतीय ब्रैंड्स की कारों को चार्ज करने के लिए 25 ई-वीइकल चार्जिंग स्टेशन लगाए गए हैं। टाटा और महिंद्रा ने बाजार में ई-वीइकल्स की बड़ी रेंज उतारी है। इन्हें चार्ज करने के लिए वीइकल मालिकों को परेशआनी नहीं होगी। एनडीएमसी के चेयरमैंन नरेश कुमार ने कहा, 'टाटा और महिंद्रा की ई-कारों की चार्जिंग में कोई समस्या नहीं होगी। इन स्टेशनों पर डायरेक्ट करंट चार्जर लगाए जाएंगे, जो ऑल्टरनेट करंट(एसी) के मुकाबले ज्यादा तेजी से चार्जिंग का काम करते हैं।'

आंकड़ों के हिसाब से फिलहाल दिल्ली में 1,000 इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं। इसमें से 50 फीसदी गाड़ियां सरकारी विभागों के अधइकारी इस्तेमाल करते हैं। कुमार ने कहा, 'हम शहर में पलूशन कम करने के लिए लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। चार्जिंग स्टेशन इसी दिशा में एक कदम है ताकि लोगों को अपनी गाड़ियां चार्जिंग करने में दिक्कत न आए। इन स्टेशनों की पर्फॉर्मेंस देखने के बाद भविष्य में इन स्टेशनों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।
इन स्टेशनों पर भीड़ से बचने के लिए एनडीएमसी 311 ऐप के जरिए बुकिंग स्लॉट अनिवार्य करेगी। एक अधिकारी ने कहा, 'यूजर्स को लंबी लाइनों में न खड़ा होना पड़े, इसलिए हमने 311 ऐप के जरिए बुकिंग के इंतजाम किए हैं। इसके लिए भुगतान के लिए पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल किया जा सकेगा।'

फेज-2 में निगम विदेशी कंपनियों की कारों के लिए भी चार्जिंग स्टेशन इन्स्टॉल कर सकता है, जिसमें टोयोटा, निसान और बीएमडब्ल्यू शामिल हैं। एनडीएमसी मार्च के अंत तक 9 नए स्टेशन इन्स्टॉल करेगी।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: NDMC के ऐप के जरिए बुक करें ई-वीइकल चार्जिंग स्लॉट