Tuesday, February 26, 2019

बारिश ने बढ़ाई सुबह-शाम की सर्दी, आज फिर पड़ सकते हैं ओले

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
राजधानी में मौसम की चाल लगातार बदल रही है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश की संभावना हो रही है। आज सुबह कुछ इलाकों में बारिश हुई। संभावना है कि दोपहर के बाद मौसम में बदलाव होगा और कुछ इलाकों में हल्की बारिश समेत ओले भी गिर सकते हैं। मौसम में बदलाव के चलते प्रदूषण का स्तर एक बार फिर कंट्रोल में आ गया है। आज सुबह एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 137 पर आ गया था।

आज सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार इसके अधिकतम 22 डिग्री तक जाने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में यह लगातार चौथा हफ्ता है, जब अनेक इलाकों में एक साथ बारिश देखने को मिल रही है। इसकी शुरुआत सोमवार को ही हो गई थी, जब दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद सहित उत्तर भारत के मैदानी और पर्वतीय इलाकों में कई जगह पर बारिश हुई।

विभाग के अनुसार इस समय एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर को प्रभावित कर रहा है। इसके कारण विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र हरियाणा और पंजाब के ऊपर हवाओं में बना है। इन सभी सिस्टमों के कारण 26 फरवरी को जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में तेज बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

श्रीनगर, शिमला, धर्मशाला सहित कई जगहों पर मध्यम से भारी वर्षा और बर्फबारी की भी संभावना है। इसी बदलाव के चलते मैदानी इलाकों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश भी प्रभावित होंगे। अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, हिसार, अंबाला, करनाल, रोहतक, झज्जर, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, मेरठ, मुरादाबाद सहित कई शहरों में मध्यम से भारी बौछारें देखने को मिल सकती हैं। इन भागों में पिछले दिनों जैसी ओलावृष्टि फिर से हो सकती है।

आज गिर सकते हैं ओले
दिल्ली में आज दोपहर बाद हल्की बारिश के साथ कुछ इलाकों में ओले गिरने की संभावना तो है ही, साथ ही बुधवार को भी कुछ इलाकों में हलकी बारिश हो सकती है। उसके बाद दो दिन मौसम कुछ शांत रहेगा और फिर सप्ताहंत एक बार फिर बारिश का दौर आ सकता है। खास बात यह है कि इसके चलते सुबह-शाम दिल्ली का मौसम सर्दी वाला रहेगा। न्यूनतम तापमान के 8 डिग्री तक गिर जाने की संभावना है। मौसम ने प्रदूषण को एक बार फिर सीमित कर दिया है। आज सुबह एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 137 तक लुढ़क गया था, जबकि कल सुबह इसका स्तर 208 तक पहुंच गया था। इसी तरह एनसीआर में भी इंडेक्स लगातार कम हो रहा है। फरीदाबाद में तो यह घटकर 102 पर आ गया है। इसी तरह पीएम-10 का स्तर भी लगातार गिर रहा है। आज सुबह इसका स्तर गिरकर 147 पर आ गया। इसके लगातार कम होने की संभावना है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बारिश ने बढ़ाई सुबह-शाम की सर्दी, आज फिर पड़ सकते हैं ओले