सिमरनजीत सिंह, नई दिल्ली
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् (एनडीएमसी) स्मार्ट बाइक के बाद अब ई-स्कूटर लाने जा रही है। इसके लिए एनडीएमसी ने कंपनियों से ई-स्कूटर को लेकर प्रेजेंटेशन मांगे हैं, जिन्हें 1 मार्च तक जमा कराया जा सकता है। एनडीएमसी से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस भी कंपनी की प्रेजेंटेशन अच्छी होगी, ई-स्कूटर कंफर्टेबल होगा और एनडीएमसी की शर्तों के मुताबिक होगा, उसे यह टेंडर दे दिया जाएगा।
यह टेंडर साढ़े 6 साल के लिए दिया जाएगा। इस प्रॉजेक्ट को पीपीपी मोड के तहत दो चरणों में शुरू किया जाएगा, जिसके पहले चरण में 500 ई-स्कूटर लाने का प्रस्ताव रखा गया है। खास बात यह है कि इन 500 ई-स्कूटर के लिए एनडीएमसी ने 50 स्टेशन पहले से ही तय कर लिए हैं। यह सभी ऑफिस, मार्केट, पार्क, इंस्टीट्यूट, मेट्रो स्टेशन और बस स्टैंड के पास होंगे। इसे भी स्मार्ट बाइक की तरह किसी भी स्टेशन पर पार्क किया जा सकेगा। एनडीएमसी ने कंपनियों से कहा है यह ध्यान रखा जाए कि कोई इसे चुरा ना सके और ना ही बेच सके। इसमें स्मार्ट बाइक की तरह ही जीपीएस भी लगाया जाएगा, जिसमें ई-स्कूटर की लोकेशन ट्रैक की जा सके। साथ ही यह पता चल सके कि इस स्कूटर को किस स्टेशन से लिया गया था और किस स्टेशन पर वापिस जमा करवाया गया है।
18 घंटे तक चलेंगे ई-स्कूटर्स
एनडीएमसी के मुताबिक, इन ई-स्कूटर्स को 18 घंटे के लिए दिन में दो शिफ्ट में चलाया जाएगा। यह सुबह 5:30 बजे से लेकर रात के 11:30 बजे तक चलेंगे क्योंकि एनडीएमसी में काफी ऑफिस हैं, जहां सुबह ही कर्मचारी आने शुरू हो जाते हैं और साथ ही मार्केट और टूरिस्ट प्लेस होने के चलते रात तक लोग यहां रहते हैं।
दिल्ली मेट्रो के कार्ड से भी कर सकेंगे भुगतान
ई-स्कूटर का भुगतान मेट्रो कार्ड के जरिए भी किया जा सकेगा। जिस तरह से मेट्रो कार्ड का इस्तेमाल डीटीसी की बसों में शुरू किया गया है, उसी तर्ज पर इनके लिए भी इस मान्य किया जा सकता है। इसके अलावा मोबाइल वॉलेट, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए भी इसका भुगतान किया जा सकेगा।
150 किलो तक वजन
एक स्कूटर पर 150 किलो तक का वजन ही डाल सकते हैं, वह भी स्कूटर का वजन मिलाकर। इसमें राइडर को हेलमेट भी दिया जाएगा और केवल दो लोगों के लिए ही एक स्कूटर मान्य होगा। इसकी बैटरी लाइफ 20 हजार किलोमीटर तक की है।
यह होंगे कुछ बड़े स्टेशन
राजीव चौक ए-ब्लॉक पार्किंग, कनॉट प्लेस आउटर सर्कल (एलआईसी बिल्डिंग के पास), बाराखंभा मॉडर्न स्कूल, मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन, तिलक मार्ग (सुप्रीम कोर्ट के पीछे), सी हेक्सागन, जनपथ, पार्लियामेंट स्ट्रीट, विज्ञान भवन, शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन, ओल्ड डाक खाना, आईएनए मार्केट, इंडिया इंटरनैशनल सेंटर, सफदरजंग मकबरा, साउथ एवेन्यू, मोती बाग मेट्रो स्टेशन, आरएमएल अस्पताल और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन सहित कुल 50 स्टेशन चिन्हित किए गए हैं। एनडीएमसी का कहना है कि जिस भी कंपनी को टेंडर दिया जाएगा, उसे एग्रीमेंट साइन करने के 6 महीने के भीतर 50 स्टेशन पर 500 ई-स्कूटर लगाने होंगे। उसके लिए ऐप बनाना होगा।
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् (एनडीएमसी) स्मार्ट बाइक के बाद अब ई-स्कूटर लाने जा रही है। इसके लिए एनडीएमसी ने कंपनियों से ई-स्कूटर को लेकर प्रेजेंटेशन मांगे हैं, जिन्हें 1 मार्च तक जमा कराया जा सकता है। एनडीएमसी से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस भी कंपनी की प्रेजेंटेशन अच्छी होगी, ई-स्कूटर कंफर्टेबल होगा और एनडीएमसी की शर्तों के मुताबिक होगा, उसे यह टेंडर दे दिया जाएगा।
यह टेंडर साढ़े 6 साल के लिए दिया जाएगा। इस प्रॉजेक्ट को पीपीपी मोड के तहत दो चरणों में शुरू किया जाएगा, जिसके पहले चरण में 500 ई-स्कूटर लाने का प्रस्ताव रखा गया है। खास बात यह है कि इन 500 ई-स्कूटर के लिए एनडीएमसी ने 50 स्टेशन पहले से ही तय कर लिए हैं। यह सभी ऑफिस, मार्केट, पार्क, इंस्टीट्यूट, मेट्रो स्टेशन और बस स्टैंड के पास होंगे। इसे भी स्मार्ट बाइक की तरह किसी भी स्टेशन पर पार्क किया जा सकेगा। एनडीएमसी ने कंपनियों से कहा है यह ध्यान रखा जाए कि कोई इसे चुरा ना सके और ना ही बेच सके। इसमें स्मार्ट बाइक की तरह ही जीपीएस भी लगाया जाएगा, जिसमें ई-स्कूटर की लोकेशन ट्रैक की जा सके। साथ ही यह पता चल सके कि इस स्कूटर को किस स्टेशन से लिया गया था और किस स्टेशन पर वापिस जमा करवाया गया है।
18 घंटे तक चलेंगे ई-स्कूटर्स
एनडीएमसी के मुताबिक, इन ई-स्कूटर्स को 18 घंटे के लिए दिन में दो शिफ्ट में चलाया जाएगा। यह सुबह 5:30 बजे से लेकर रात के 11:30 बजे तक चलेंगे क्योंकि एनडीएमसी में काफी ऑफिस हैं, जहां सुबह ही कर्मचारी आने शुरू हो जाते हैं और साथ ही मार्केट और टूरिस्ट प्लेस होने के चलते रात तक लोग यहां रहते हैं।
दिल्ली मेट्रो के कार्ड से भी कर सकेंगे भुगतान
ई-स्कूटर का भुगतान मेट्रो कार्ड के जरिए भी किया जा सकेगा। जिस तरह से मेट्रो कार्ड का इस्तेमाल डीटीसी की बसों में शुरू किया गया है, उसी तर्ज पर इनके लिए भी इस मान्य किया जा सकता है। इसके अलावा मोबाइल वॉलेट, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए भी इसका भुगतान किया जा सकेगा।
150 किलो तक वजन
एक स्कूटर पर 150 किलो तक का वजन ही डाल सकते हैं, वह भी स्कूटर का वजन मिलाकर। इसमें राइडर को हेलमेट भी दिया जाएगा और केवल दो लोगों के लिए ही एक स्कूटर मान्य होगा। इसकी बैटरी लाइफ 20 हजार किलोमीटर तक की है।
यह होंगे कुछ बड़े स्टेशन
राजीव चौक ए-ब्लॉक पार्किंग, कनॉट प्लेस आउटर सर्कल (एलआईसी बिल्डिंग के पास), बाराखंभा मॉडर्न स्कूल, मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन, तिलक मार्ग (सुप्रीम कोर्ट के पीछे), सी हेक्सागन, जनपथ, पार्लियामेंट स्ट्रीट, विज्ञान भवन, शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन, ओल्ड डाक खाना, आईएनए मार्केट, इंडिया इंटरनैशनल सेंटर, सफदरजंग मकबरा, साउथ एवेन्यू, मोती बाग मेट्रो स्टेशन, आरएमएल अस्पताल और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन सहित कुल 50 स्टेशन चिन्हित किए गए हैं। एनडीएमसी का कहना है कि जिस भी कंपनी को टेंडर दिया जाएगा, उसे एग्रीमेंट साइन करने के 6 महीने के भीतर 50 स्टेशन पर 500 ई-स्कूटर लगाने होंगे। उसके लिए ऐप बनाना होगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: ई-स्कूटर के लिए NDMC ने 50 स्टेशन किए तय