Saturday, February 23, 2019

चोरी की स्कूटी खरीद यूपी में भेजनेवाला अरेस्ट

नई दिल्ली
चोरी की स्कूटी खरीदकर यूपी में बेचने वाले एक 'रिसीवर' को शाहदरा डिस्ट्रिक्ट के एएटीएस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ के आधार पर यूपी में अलग-अलग जगहों पर पुलिस की रेड के चलते चोरी की 6 स्कूटी जमा की गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी का नाम इकिसार खान (36) है। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के चौहान बांगर इलाके में रहता है। उससे पूछताछ जारी है।

पुलिस का कहना है कि उसके संपर्क कई वाहन चोरों से हैं, जिनसे बाइक या स्कूटी खरीदकर यूपी में बेचता था। उसके बारे में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बिनाह पर इंस्पेक्टर हीरालाल के सुपरविजन में एसआई रोहताश, एएसआई महेश, हेड कॉन्स्टेबल गिरीराज, राजीव, संदीप, कॉन्स्टेबल दीपक, मोनू और गौरव की टीम बनाई गई।

सूचना मिली थी कि आरोपी चोरी की स्कूटी की डील के सिलसिले में आनंद विहार में सूरजमल अथॉर्टी के पास आने वाला है। पुलिस टीम ने वहां ट्रेप लगाकर उसे धर-दबोचा। उस समय वह चोरी की स्कूटी पर सवार था, जिस पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। स्कूटी की चोरी की रिपोर्ट जगतपुरी थाने में दर्ज मिली।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया है कि वह चोरी के वाहन खरीदकर उत्तर प्रदेश के सयाना, बुलंदशहर, अमरोहा में बेचता रहा है। इस जानकारी के बिनाह पर उत्तर प्रदेश अलग-अलग जगहों पर रेड करके चोरी की पांच स्कूटी और रिकवर की गईं। आरोपी से वाहन चोरों के बारे में जो जानकारियां मिली हैं, उस पर जांच जारी है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: चोरी की स्कूटी खरीद यूपी में भेजनेवाला अरेस्ट