Wednesday, February 27, 2019

सीमा पर तनावः दिल्ली मेट्रो के लिए अलर्ट जारी

नई दिल्ली
पुलवामा अटैक और फिर भारतीय वायु सेना द्वारा आतंकी कैंप पर किए गए जवाबी हमले के बाद उपजे हालात को देखते हुए डीएमआरसी ने मेट्रो के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो के पूरे नेटवर्क के लिए रेड अलर्ट जारी किया।

डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'सुरक्षा एजेंसियों की सलाह के अनुसार, शाम 6 बजे से डीएमआरसी के पूरे नेटवर्क पर रेड अलर्ट जारी किया गया है।'

दिल्ली और पड़ोसी शहरों में फैला दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 327 किलोमीटर लंबा है और इसके 236 स्टेशन हैं। अधिकारी ने कहा, 'रेड अलर्ट जारी होने के बाद, सभी स्टेशन नियंत्रकों को पार्किंग स्थल सहित पूरे स्टेशन परिसर पर किसी भी संदिग्ध सामग्री या गतिविधि का निरीक्षण करना होगा और इसकी जानकारी हर दो घंटे में नियंत्रण केन्द्र को देनी होगी।' यह कदम भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के मद्देनजर उठाया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सीमा पर तनावः दिल्ली मेट्रो के लिए अलर्ट जारी