Wednesday, February 27, 2019

भारत-पाक तनाव, दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा

नई दिल्ली
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर पूरी राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में सभी पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, शॉपिंग मॉल, सरकारी संस्थानों और राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं समेत संवेदनशील इलाकों में गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है। अधिकारी ने कहा कि पडो़सी राज्यों से राजधानी में आ रहे वाहनों की जांच की जा रही है। इसके अलावा लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की अपील की गई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: भारत-पाक तनाव, दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा