नई दिल्ली पुरानी दिल्ली का जामा मस्जिद इलाका पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में है। इलाके में मस्जिद के चारों ओर मुख्य मार्ग से लेकर फुटपाथ तक दुकानदारों से लेकर रेहड़ी पटरी वालों का जबरदस्त अतिक्रमण है। यही कारण है यहां खरीदारी करने वाले ग्राहकों के साथ पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुरानी दिल्ली का जामा मस्जिद इलाका घनी आबादी वाला क्षेत्र है। ऐसे में यहां आम दिनों में ही दिनभर लोगों की आवाजाही लगी रहती है। जिस कारण यहां के सभी मार्ग व्यस्त रहते हैं। वहीं मुख्य मार्ग पर दुकानदारों ने अपनी दुकानों को आगे बढ़ाकर फुटपाथ पर जबरदस्त अतिक्रमण रखा है। इलाके की यातायात की हालत इतनी खराब है कि यदि यहां एक बार जाम में फंस गए तो आधे से एक घंटा जाम में बर्बाद हो जाता है।
Read more: अतिक्रमण से बदसूरत हुआ जामा मस्जिद क्षेत्र