Friday, February 22, 2019

कैप्टन ने की आत्महत्या, सीनियर्स पर लगाया आरोप

नई दिल्ली
दिल्ली के वसंत विहार में शुक्रवार को सेना के एक अधिकारी की लाश मिली। सेना के कैप्टन के पास से सूइसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच से ऐसा लग रहा है कि अधिकारी काफी तनाव में थे और इस वजह से आत्महत्या की। 47 साल के जयंत कुमार ने नोट में खुद को बेकसूर बताते हुए कुछ लोगों पर फंसाने का आरोप लगाया है।

डीसीपी, साउथ वेस्ट देवेंद्र आर्या, ने कहा कि शुक्रवार सुबह अधिकारी की बॉडी पंखे से लटकी मिली। शुरुआती जांच से यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। डीसीपी के अनुसार, 'सूइसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि वह परिवार से प्यार करते हैं और पूरी तरह से निर्दोष हैं। उन्हें फंसाया जा रहा है। एक शख्स का नाम भी उन्होंने लिखा है जिससे जांच की जाएगी।'


सूइसाइ नोट में उन्होंने सीनियर्स द्वारा अंधेरे में रखने और गुमराह करने की बात लिखी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, वसंत विहार फ्लैट में वह अकेले ही रहते थे। सुबह नौकरानी के आने पर लाश पंखे से लटकी हुई मिली।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कैप्टन ने की आत्महत्या, सीनियर्स पर लगाया आरोप