Tuesday, January 1, 2019

सज्जन को जेल से जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं

नई दिल्ली
1984 के सिख विरोधी दंगों के दोषी के तौर पर 34 साल बाद सलाखों के पीछे गए पूर्व कांग्रेसी नेता सज्जन कुमार को जल्द राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सज्जन कुमार की अपील सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है।

छुट्टियों की वजह से अपील पर सुनवाई न हो पाने के चलते उन्हें हाई कोर्ट के फैसले के मुताबिक तय दिन पर सरेंडर करना पड़ा। हाई कोर्ट ने उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई है।मंडोली जेल में बंद सज्जन कुमार सजा के तौर पर सलाखों के पीछे दो दिन गुजार भी चुके हैं। उन्हें इससे जल्द राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही। सज्जन भी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं।

सज्जन कुमार के नजदीकी सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि अभी सुप्रीम कोर्ट में उनकी अपील पर सुनवाई की तारीख तक तय नहीं है। तारीख तय होने के बाद सुनवाई होगी और उसके बाद कहीं जमानत पर कोर्ट गौर करेगा। उन्होंने कहा कि केस के मैच्योर होने तक इंतजार करना होगा। कानूनी कार्यवाहियों में जल्दबादी ठीक नहीं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सज्जन को जेल से जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं