Thursday, January 31, 2019

श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान रामधारी ¨सह दिवाकर को

¨हदी के वरिष्ठ कथाकार श्रीलाल शुक्ल की याद में दिया जाने वाला वार्षिक 'श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य पुरस्कार' इस वर्ष ¨हदी के प्रतिष्ठित रचनाकार रामधारी ¨सह दिवाकर को दिया गया। अगस्त क्रांति रोड स्थित एनसीयूआई ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह में ¨हदी साहित्य के कई दिगग्ज हस्ताक्षरों की मौजूदगी में उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि साहित्यकार मृदुला गर्ग व विशिष्ट अतिथि जिलियन राइट, मुरली मनोहर प्रसाद सिहं, प्रो. राजेंद्र कुमार, इब्बार रब्बी, डॉ. दिनेश कुमार, शम्सुर रहमान मौजूद रहे वहीं, समारोह की अध्यक्षता लेखक व पूर्व सांसद देवी प्रसाद त्रिपाठी ने किया। ग्रामीण पृष्ठभूमि से पात्र तलाश कर सामयिक कृतियां बुनने वाले पुरस्कार विजेता लेखक को बधाई देते हुए ¨हदी की प्रख्यात लेखिका मृदुला गर्ग ने कहा कि दिवाकर का रचना संसार ग्रामीण और किसानी जीवन के इर्द-गिर्द घूमता है।
Read more: श्रीलाल शुक्ल स्मृति इफको साहित्य सम्मान रामधारी ¨सह दिवाकर को