Thursday, January 31, 2019

13 प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ जंतर-मंतर से खोला मोर्चा

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शिक्षकों ने 200 प्वाइंट रोस्टर को फिर से बहाल करने की मांग को लेकर बृहस्पितवार को मंडी हाउस से संसद मार्ग तक पैदल मार्च निकाला। इसमें डीयू शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के अलावा अन्य शिक्षक संस्थानों के शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया। सुबह 11 बजे मार्च निकालने के बाद दोपहर 1 बजे शिक्षक जंतर मंतर पहुंचा। जहां शाम 4 बजे तक धरना दिया गया। इसमें कई राजनीतिक दलों के नेताओं का भी शिक्षकों को समर्थन मिला। दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, राजद के नेता एवं बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राजद की नेता मीसा भारती, सपा सांसद धर्मेंद्र यादव, सीपीआइ के नेता डी राजा, जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष एन साईं बालाजी मौजूद रहे। केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए शिक्षकों एवं नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार संविधान के साथ छेड़छाड़ करने की साजिश रच रही है।
Read more: 13 प्वाइंट रोस्टर के खिलाफ जंतर-मंतर से खोला मोर्चा