Tuesday, January 1, 2019

सोशल मीडिया पर फर्जी मैसेज से बवाल, सच सामने आया तो लोगों ने पीट लिया सिर

सोशल मीडिया पर को होमगार्ड के जवानों की भर्ती के फर्जी मैसेज वायरल हो गया। भर्ती के फर्जी मैसेज के कारण बड़ी संख्या में आवेदक अपने कागजात के साथ जिला पुलिस लाइन में पहुंच गए। यहां पहुंचने के बाद पता लगा कि ऐसी कोई भर्ती नहीं हो रही है। कुछ शातिर लोगों ने भर्ती में शामिल होने आए युवाओं को आवेदन फार्म भी बेच दिए। भर्ती के मैसेज फर्जी होने की जानकारी मिलने के बाद युवक वापस लौट गए।
Read more: सोशल मीडिया पर फर्जी मैसेज से बवाल, सच सामने आया तो लोगों ने पीट लिया सिर