जाफराबाद गली नंबर-24 के मकान नंबर-549 की दूसरी मंजिल पर सब लोग सो रहे थे। तड़के करीब चार बजे दरवाजे पर दस्तक हुई। बाहर 25 पुलिसकर्मियों का दल खड़ा था। इस दल में एनआइए के साथ दिल्ली और उप्र पुलिस के सदस्य भी थे। पुलिस ने कहा कि हमें घर की तलाशी लेनी है। आप लोग सहयोग करिये। यह घर का था नोएडा के इंजीनियर कॉलेज में तीसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहे मोहम्मद अनस यूनुस (24) का। दरवाजा खोलते ही धड़ाधड़ पुलिसकर्मी अंदर दाखिल हो गए। सब कुछ इतनी शांति से हुआ कि पड़ोसियों को भनक तक नहीं लगी। सुबह करीब पांच बजे कुछ लोग जब जागे तो बाहर गली के दोनों तरफ पुलिसकर्मियों ने रास्ता बंद कर रखा था। यह स्थानीय पुलिस तैनात थी। शाम छह बजे तक यहां छापेमारी चलती रही। इसके बाद टीम यहां से एक जीप में बरामद सामान और दूसरी जीप में संदिग्ध आतंकी अनस को लेकर चली गई। बताया जा रहा है कि अनस के घर से पुलिस को करीब 120 अलार्म वाली घड़ियां, लोहे के पाइप और पटाखे बरामद हुए हैं।
Read more: एनआइए की छापेमारी से जाफराबाद सन्न