Wednesday, December 26, 2018

पढ़ाने की कला ने आरती को दुनिया के टॉप 50 शिक्षकों में पहुंचाया

बेहतर शिक्षा देने के साथ मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता और हैपीनेस क्लास के जरिये छात्राओं में उमंग भरने के प्रयासों ने आरती कानूनगो को दुनिया के टॉप-50 शिक्षकों में पहुंचा दिया है। इन सबके लिए आरती सिर्फ बच्चों तक सीमित नहीं रहीं बल्कि उन्होंने अपने अभियान में अभिभावकों और समाज को भी जोड़ा। शिक्षा के महत्व के साथ-साथ बच्चियों को उनकी खुशी और स्वच्छता के लिए जागरूक किया। दिल्ली सरकार की ओर से शुरू किए गए हैप्पीनेस पाठ्यक्रम ने उनकी सोच को पंख दिए, जिसका सीधा फायदा बच्चों को मिला। शिक्षा देने की इस तकनीक की बदौलत वह दुनिया के चु¨नदा शिक्षकों में शामिल हो गई हैं। अब वह टॉप-10 शिक्षकों में आने के लिए प्रयासरत हैं, जहां उनका मुकाबला दुनिया के बेहतरीन शिक्षकों से है।
Read more: पढ़ाने की कला ने आरती को दुनिया के टॉप 50 शिक्षकों में पहुंचाया