बेहतर शिक्षा देने के साथ मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता और हैपीनेस क्लास के जरिये छात्राओं में उमंग भरने के प्रयासों ने आरती कानूनगो को दुनिया के टॉप-50 शिक्षकों में पहुंचा दिया है। इन सबके लिए आरती सिर्फ बच्चों तक सीमित नहीं रहीं बल्कि उन्होंने अपने अभियान में अभिभावकों और समाज को भी जोड़ा। शिक्षा के महत्व के साथ-साथ बच्चियों को उनकी खुशी और स्वच्छता के लिए जागरूक किया। दिल्ली सरकार की ओर से शुरू किए गए हैप्पीनेस पाठ्यक्रम ने उनकी सोच को पंख दिए, जिसका सीधा फायदा बच्चों को मिला। शिक्षा देने की इस तकनीक की बदौलत वह दुनिया के चु¨नदा शिक्षकों में शामिल हो गई हैं। अब वह टॉप-10 शिक्षकों में आने के लिए प्रयासरत हैं, जहां उनका मुकाबला दुनिया के बेहतरीन शिक्षकों से है।
Read more: पढ़ाने की कला ने आरती को दुनिया के टॉप 50 शिक्षकों में पहुंचाया