नई दिल्ली
गो एयर फ्लाइट से आईजीआई एयरपोर्ट उतरी युवती से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। जिस ऐप बेस्ड कैब को बुक किया था, आरोप है कि उसका ड्राइवर बैग लेकर फरार हो गया। पहले तो उसने मोबाइल नॉट रीचेबल पर कर दिया। अगली सुबह उसने अपनी पहचान बदलते हुए फोन ही स्विच ऑफ कर दिया। आरोप है कि उसने बैग भी लौटाने से इनकार कर दिया। बैग में कैश, डायमंड जूलरी और डेढ़ लाख की कीमत का लैपटॉप था।
पुलिस के मुताबिक, युवती साउथ दिल्ली के कॉमनवेल्थ विलेज में रहती है। उन्होंने बुधवार को आईजीआई एयरपोर्ट पर केस दर्ज कराया। उन्होंने अपनी कंप्लेंट में बताया कि वह अपने दोस्त के साथ गो एयर फ्लाइट से रात को करीब 2 बजे आईजीआई पहुंची थीं। वहां से बाहर निकलते ही दोस्त ने अपने फोन से कालकाजी जाने के लिए कैब बुक की। बुक होते ही हरियाणा नंबर की कैब के बारे में डिटेल मिली। जिसके ड्राइवर का नाम आरिफ था। दोनों 3 बजे कैब में बैठे। उससे पहले तीन लगेज और एक पिट्टू बैग कार में रखने के लिए ड्राइवर को दिया। जब ट्रिप कंप्लीट हुई और कालकाजी उतरे तो ड्राइवर ने लगेज लौटाया। लेकिन ब्राउन कलर का बैग उसी में रह गया। वहां से वह ड्राइवर कैब लेकर चला गया।
युवती ने लगातार कैब ड्राइवर को कॉल किया लेकिन उसने पहले तो फोन पिक नहीं किया, फिर नॉट रीचेबल आने लगा। अगली सुबह फिर दूसरे नंबर से उसी मोबाइल पर कॉल किया। इस बार फोन रिसीव हुआ। दूसरी तरफ से उस शख्स ने बताया कि उसका नाम आरिफ नहीं, अशफाक है और बोला कि आरिफ इस कार का मालिक है। बैग के बारे में बताया तो आरोप है कि ड्राइवर ने लौटाने से इनकार कर दिया और बाद में फोन स्विच ऑफ कर दिया। युवती का आरोप है कि बैग में डेढ़ लाख रुपये की कीमत का लैपटॉप, करीब पांच लाख की डायमंड जूलरी और 30 हजार का कैश रख था। इसके अलावा बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड रखे थे।
गो एयर फ्लाइट से आईजीआई एयरपोर्ट उतरी युवती से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। जिस ऐप बेस्ड कैब को बुक किया था, आरोप है कि उसका ड्राइवर बैग लेकर फरार हो गया। पहले तो उसने मोबाइल नॉट रीचेबल पर कर दिया। अगली सुबह उसने अपनी पहचान बदलते हुए फोन ही स्विच ऑफ कर दिया। आरोप है कि उसने बैग भी लौटाने से इनकार कर दिया। बैग में कैश, डायमंड जूलरी और डेढ़ लाख की कीमत का लैपटॉप था।
पुलिस के मुताबिक, युवती साउथ दिल्ली के कॉमनवेल्थ विलेज में रहती है। उन्होंने बुधवार को आईजीआई एयरपोर्ट पर केस दर्ज कराया। उन्होंने अपनी कंप्लेंट में बताया कि वह अपने दोस्त के साथ गो एयर फ्लाइट से रात को करीब 2 बजे आईजीआई पहुंची थीं। वहां से बाहर निकलते ही दोस्त ने अपने फोन से कालकाजी जाने के लिए कैब बुक की। बुक होते ही हरियाणा नंबर की कैब के बारे में डिटेल मिली। जिसके ड्राइवर का नाम आरिफ था। दोनों 3 बजे कैब में बैठे। उससे पहले तीन लगेज और एक पिट्टू बैग कार में रखने के लिए ड्राइवर को दिया। जब ट्रिप कंप्लीट हुई और कालकाजी उतरे तो ड्राइवर ने लगेज लौटाया। लेकिन ब्राउन कलर का बैग उसी में रह गया। वहां से वह ड्राइवर कैब लेकर चला गया।
युवती ने लगातार कैब ड्राइवर को कॉल किया लेकिन उसने पहले तो फोन पिक नहीं किया, फिर नॉट रीचेबल आने लगा। अगली सुबह फिर दूसरे नंबर से उसी मोबाइल पर कॉल किया। इस बार फोन रिसीव हुआ। दूसरी तरफ से उस शख्स ने बताया कि उसका नाम आरिफ नहीं, अशफाक है और बोला कि आरिफ इस कार का मालिक है। बैग के बारे में बताया तो आरोप है कि ड्राइवर ने लौटाने से इनकार कर दिया और बाद में फोन स्विच ऑफ कर दिया। युवती का आरोप है कि बैग में डेढ़ लाख रुपये की कीमत का लैपटॉप, करीब पांच लाख की डायमंड जूलरी और 30 हजार का कैश रख था। इसके अलावा बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड रखे थे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: कैब में छूटा लाखों का सामान, ड्राइवर नहीं लौटा रहा