Saturday, December 29, 2018

AIIMS: फ्री शटल सेवा सुस्त, ऑटोवालों का फायदा

नई दिल्ली
115 एकड़ में फैले एम्स में पार्किंग व अन्य हिस्सों में आने-जाने के लिए शुरू की गई फ्री-कैब और शटल सेवा सुस्त पड़ती नजर आ रही है। अलग-अलग समय में शटल बसें नहीं चलने या कैब में देरी के चलते लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं पार्किंग स्टैंड से कुछ ऑटो वालों की ठगी भी शुरू हो गई है। वे शटल के इंतजार में खड़े लोगों को ऑटो में बैठा लेते हैं। लोगों को लगता है कि ऑटो भी फ्री-सेवा का हिस्सा हैं, लेकिन बाद में मालूम पड़ता है कि किराए के तौर पर 10-10 रुपये चुकाने पड़ेंगे।

यह फ्री-सेवा के पार्किंग स्टैंड से आंखों देखा हाल है। इस बारे में अन्य लोगों से बात की गई तो पता चला कि दिन में कई बार शटल बसें और कैब आने में 10 मिनट भी लग जाते हैं। उस बीच भीड़ इकट्ठा हो जाती है। ऐसे में कोई कैब आती है तो उसमें पांच-छह लोग ही जा पाते हैं। बाकी वहीं रह जाते हैं। इसलिए ऑटो वाले स्टैंड तक पहुंच रहे हैं। 10-10 रुपये में एम्स के अलग-अलग पॉइंट पर छोड़ते चलते हैं, हालांकि बहुत से लोग उन ऑटो में फ्री-सेवा के धोखे में सवार होते हैं।

लोगों का आरोप है कि फ्री-कैब में लगी गाड़ियां (वैन) अलग-अलग शिफ्ट में चलती हैं, जिनकी संख्या दोपहर या शाम की शिफ्ट में बहुत कम हो जाती हैं। ऐसे में शटल की बसों के चलने में अंतराल (गैप) बढ़ने से परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है। पार्किंग स्टैंड पर कई बार गाड़ियों के इंतजार में काफी भीड़ जमा हो जाती है, लेकिन वहीं दूसरी ओर शटल की मिनी बसें लाइन लगाकर खड़ी रहती हैं। उनके ड्राइवर चलने से मना कर देते हैं। आरोप है कि शटल बसों वाले मनमानी कर रहे हैं या उनका प्रबंधन ठीक नहीं है।

पहले चलते थे ऑटो
एम्स में बहुत समय से परिक्रमा सेवा चलाई जाती रही है, लेकिन पहले उसके लिए ऑटो का इस्तेमाल होता था। अब ऑटो को हटाकर उसकी जगह कैब व शटल को जोड़ा गया है। इसकी वजह से पार्किंग की समस्या हल हो गई है, पहले लोग पार्किंग की दूरी के चलते जाने से कतराते थे, लेकिन पार्किंग से एम्स के हर हिस्से के लिए फ्री शटल और कैब शुरू होने से बड़ी संख्या में लोग निशुल्क शटल सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AIIMS: फ्री शटल सेवा सुस्त, ऑटोवालों का फायदा