Saturday, December 29, 2018

इन राज्यों में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) की राष्ट्रीय परिषद ने अगले साल लोकसभा चुनाव और इसके बाद दिल्ली के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल सहित परिषद के सभी सदस्यों का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। शनिवार को हुई परिषद की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक के बाद पार्टी के प्रवक्ता पंकज गुप्ता ने बताया, ‘अगले साल लोकसभा चुनाव और उसके कुछ महीने बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि इस परिषद की कार्य अवधि को एक साल और बढ़ाया जाए।’

गुप्ता ने बताया कि अगले साल 23 अप्रैल को मौजूदा परिषद का कार्यकाल समाप्त होगा। इसके मद्देनजर परिषद ने यह तय किया है कि या तो एक साल या इसके पहले, जब भी चुनाव हो सके, तब ही राष्ट्रीय परिषद का पुनर्गठन किया जाए। ‘आप’ के संविधान के मुताबिक, पार्टी संयोजक सहित राष्ट्रीय परिषद के दूसरे पदों पर कोई व्यक्ति लगातार दो बार ही रह सकता है। इसके मद्देनजर केजरीवाल को संयोजक बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय परिषद का कार्यकाल बढ़ाने या संविधान संशोधन का ही विकल्प था।

कहां-कहां चुनाव लड़ेगी आप
‘आप’ दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। साथ ही वह पंजाब, हरियाणा, गोवा और चंडीगढ़ की सभी लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। ‘आप’ की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ये फैसला लिया गया। इसकी जानकारी दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने दी। दिल्ली समेत 5 राज्यों में लोकसभा की सभी सीटों पर ‘आप’ के लड़ने की घोषणा के बाद दिल्ली में कांग्रेस से गठबंधन की संभावना कम हो गई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: इन राज्यों में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP