Tuesday, December 25, 2018

मां का लाडला बिगड़ गया, 13.50 लाख कैश और पापा की कार लेकर फरार

नई दिल्ली
दिल्ली के एक नामी स्कूल में 12वीं में पढ़ने वाले छात्र ने पहले अपनी मां के अकाउंट से 13 लाख रुपये निकाले। उसके बाद उनकी अलमारी की चाबी बनवाकर 50 हजार कैश भी चुरा लिया। ये सारे रुपये, एजुकेशन सर्टिफिकेट, कपड़े आदि समेटकर पिता की कार लेकर फरार हो गया।

मामला करोल बाग से सामने आया है। बेटे की घर वापसी की सारी कोशिशों में नाकाम रहने के बाद पिता ने आखिरकार दिल्ली पुलिस से गुहार लगाई है। बेटे को नालायक, निकम्मा और शातिर चोर बताकर पुलिस कार्रवाई की गुहार लगाई है। उनकी शिकायत पर देशबंधु गुप्ता रोड पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ चोरी के आरोप में नामजद केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कल केस दर्ज किया है, उसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

'बुरी संगत और गर्लफ्रेंड के चक्कर में बिगड़ा'
यह खबर पढ़कर आपके जेहन में भी सवाल उठेगा कि कोई स्कूली छात्र इतना शातिर कैसे हो सकता है! यह एक अच्छी फैमिली का मामला है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के पिता एक मंत्रालय में कार्यरत हैं। उन्होंने बेटे को एक नामी संस्था के स्कूल में पढ़ाया है। फिलहाल 12वीं क्लास में है। 18 साल का हो चुका है। पिता के अनुसार, उनके बेटे के चोरी करके घर से भागने के पीछे उसकी एक गर्लफ्रेंड और एक दोस्त का हाथ है। बुरी संगत के चलते उनका बेटा पिछले कुछ सालों से गलत रास्ते पर चलता रहा है। अपने उसी दोस्त को मुसीबत में बताकर घर से 5-10 हजार रुपये लेता रहा।

इससे पहले भी एक बार मां के अकाउंट से 50 हजार रुपये चुराकर उसी दोस्त को दे चुका है। बीते 19 दिसंबर को कुल 13.50 लाख रुपये और कार लेकर फरार हो गया। उसकी एक गर्लफ्रेंड है। बेटे के गायब होने पर उससे संपर्क किया, तो वह अनजान बन गई, लेकिन उसके आधे घंटे बाद ही उनके बेटे ने फोन करके कहा... मुझे ढूंढना मत, अब मैं आपके कब्जे में नहीं आऊंगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मां का लाडला बिगड़ गया, 13.50 लाख कैश और पापा की कार लेकर फरार