Thursday, December 27, 2018

नहीं की पुलिस शिकायत, 12 घंटे में खुद ही पकड़े पत्नी के फोन स्नैचर

प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली
सोमवार को पेशे से वकील 30 वर्षीय सुदेश चौधरी अपनी पत्नी,परिवार और दोस्तों के साथ डिनर के लिए बाहर गए थे। अचानक उनकी पत्नी का फोन उनके हाथ से किसी ने झपट लिया। यह गटना आनंद विहार के एक मॉल के सामने हुई। सुदेश ने पुलिस में शिकायत नहीं की बल्कि अपने वकील दोस्तों की मदद से खुद ही 12 घंटे के भीतर स्नैच हुआ मोबाइल फोन बरामद कर लिया।

एक वकील के साथ वारदात करना बदमाशों को महंगा पड़ गया। सुदेश ने अपने दोस्त वकीलों के साथ मिलकर मोबाइल ट्रैकर की मदद से वारदात करने वाले को ढूंढ निकाला। उस बदमाश को एक और वारदात करते ही मौके पर दबोच लिया गया। इसके बाद बदमाश उस गुप्त ठिकाने तक जा पहुंचे, जो नशेड़ियों और बदमाशों का ठिकाना था। मोबाइल ट्रैकर छीने गए लेडी के पर्स में था। मोबाइल ट्रैकर से बदमाश तक चारों ऐडवोकेट पहुंत गए। वे बाइक से मोबाइल की लोकेशन का पीछा करते रहे। नजदीक होकर भी वे आरोपी की पहचान नहीं कर पा रहे थे। तभी आरोपी ने एक लेडी का पर्स छीना, उसी समय पकड़ा गया।
कड़कड़डूमा स्थित फाइव स्टार होटल लीला की चारदीवारी के पास बदमाशों का यह गुप्त ठिकाना था। संकरी-गहरी गली में बिजली विभाग का सालों से बंद उजाड़ ऑफिस है, जिसमें ट्रांसफॉर्मर की आड़ में बने एक कमरे पर बदमाशों ने ‘कब्जा’ जमाया हुआ था। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में चारों तरफ स्मैक की पुड़िया फैली थीं। पुलिस ने दावा किया कि उन्हें भी अंदाजा नहीं था कि बिजली विभाग के उजाड़ ऑफिस के बीच नशेड़ियों का ऐसा ठिकाना है। आशंका है कि आनंद विहार और क्रॉस रिवर मॉल के आसपास होने वाली तमाम वारदात के पीछे उसी अड्डे पर नशा करने वालों का हाथ हो सकता है। क्रॉस रिवर मॉल के आसपास का एरिया स्नैचिंग और लूटपाट के लिए कुख्यात है।

कड़कड़डूमा कोर्ट के ऐडवोकेट सुदेश की पत्नी के पर्स में 10 हजार रुपये, मोबाइल, मंगलसूत्र और घर की चाबियां थीं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: नहीं की पुलिस शिकायत, 12 घंटे में खुद ही पकड़े पत्नी के फोन स्नैचर