Thursday, October 25, 2018

धरने से सत्ता में पहुंचे लोग अब धरने से डरने लगे हैं: मनोज तिवारी

नई दिल्ली
दिल्ली मेट्रो के फेज-4 को पास करने के लिए बीजेपी लगातार दिल्ली सरकार पर दबाव बना रही है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने गुरुवार को भी इस मुद्दे को लेकर दिल्ली सरकार पर हमला बोला। तिवारी ने मेट्रो में यात्रा करने के बाद ट्वीट कर एक बार फिर दिल्ली सरकार से फेज-4 को जल्द से जल्द पास करने की मांग दोहराई। यही नहीं, मनोज तिवारी ने कहा कि धरने देकर सत्ता में आए लोग अब धरने से डरने लगे हैं, अपने वादों से मुकरने लगे हैं।

मनोज तिवारी ने गुरुवार को एक ट्वीट किया, जिसमें वह आम लोगों के साथ मेट्रो में सफर करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा कि पीतमपुरा से राजीव चौक तक की यात्रा मेट्रो से पूरी की। 40 मिनट बचाए। लोगों ने कहा कि मेट्रो से बेहतर कोई भी यातायात का साधन नहीं। हर हाल में दिल्ली की फेज-4 मेट्रो शुरू हो।


शाम को तिवारी डीटीसी मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे डीटीसी कर्मचारियों से भी मिलने गए। इस दौरान तिवारी ने समान काम, समान वेतन की मांग कर रहे जिन 8 कर्मचारियों को डीटीसी मैनेजमेंट ने निलंबित किया है, उनकी तुरंत बहाली की मांग की। साथ ही कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि यह डीटीसी के 8 कर्मचारियों का टर्मिनेशन नहीं है, बल्कि यह दिल्ली सरकार के टर्मिनेशन की शुरुआत है।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि धरने देकर सत्ता में आए लोग अब धरने से डरने लगे हैं और अपने ही किए हुए वादों से मुकरने लगे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली बीजेपी समान काम, समान वेतन की डीटीसी कर्मचारियों की मांग का पूरा समर्थन करती है और इस आंदोलन में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने डीटीसी कर्मचारियों को न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया।


मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: धरने से सत्ता में पहुंचे लोग अब धरने से डरने लगे हैं: मनोज तिवारी