Thursday, October 25, 2018

डेटा की सुरक्षा के लिए सेफ्टी ऑडिट करे पुलिस : एलजी

नई दिल्ली
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने गुरुवार को दिल्ली में कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान दिल्ली पुलिस को अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए नियमित रूप से डेटा का सेफ्टी ऑडिट करने की सलाह दी। साथ ही क्राइम ऐंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) से जुड़े तमाम प्रॉजेक्ट्स को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने का भी निर्देश दिया।

मीटिंग में पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक के अलावा दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव, अडिशनल सेक्रटरी (होम) और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के आला अधिकारी मौजूद थे। एलजी को बताया गया कि दिल्ली पुलिस ने सीसीटीएनएस प्रॉजेक्ट के कोर ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर के वर्जन को सफलतापूर्वक अपग्रेड कर दिया है और इससे डेटा की रियल टाइम एंट्री करने और डेटा को तेजी से सर्च करने में मदद मिलेगी। साथ ही कई और कामों में भी आसानी होगी।

एलजी को बताया गया कि सॉफ्टवेयर के नए वर्जन को दिल्ली पुलिस के कुछ कार्यरत ऐप्लिकेशंस जैसे पीसीआर कॉल्स, ई-एफआईआर आदि से भी इंटिग्रेट कर दिया गया है। इसके अलावा साढ़े 7 लाख से ज्यादा एफआईआर को पुराने सीपा सिस्टम से सीसीटीएनएस पर माइग्रेट कर दिया गया है। इसके अलावा सेक्स ऑफेंडर्स और सीनियर सिटिजंस से जुड़ा डेटा बैंक भी अब सीसीटीएनएस पर उपलब्ध है।

एलजी को जानकारी दी गई कि दिल्ली पुलिस ने 9 तरह की सिटिजंस सर्विसेज सीसीटीएनएस के जरिए लोगों को उपलब्ध कराने का काम शुरू कर दिया है। एलजी ने पुलिस के आलाअधिकारियों को निर्देश दिया है कि डेटा की गुणवत्ता बनाए रखने और सही एंट्री सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मियों और डाटा एंट्री ऑपरेटरों को जरूरी ट्रेनिंग भी दिलाई जाए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: डेटा की सुरक्षा के लिए सेफ्टी ऑडिट करे पुलिस : एलजी