Tuesday, October 30, 2018

आप ने बीजेपी पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप लगाए

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी पर दिल्ली में मतदाता सूचियों में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी करवाने का आरोप लगाया। आप का आरोप है कि लाखों मतदाताओं के नाम काटे दिए गए हैं। आप के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने मंगलवार को दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में लगभग एक लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, 'दिल्ली में मतदाता सूची से व्यापक पैमाने पर छेड़छाड़ करने के मामले सामने आए हैं। इस बात के प्रमाण सामने आए हैं कि अकेले दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से एक लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हट गए हैं।' चड्ढा दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आप के प्रभारी भी हैं। चड्ढा ने कहा कि बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी संभावित हार से बौखला कर अब मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम कटवाने का काम शुरू कर दिया है।

राघव ने कहा कि यह सिलसिला पिछले एक साल से चल रहा था। उन्होंने कहा कि वह दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 10 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों से पिछले एक साल में हटाए गए मतदाताओं की सूची के आधार पर यह आरोप लगा रहे हैं। चड्ढा ने कहा कि छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 7500, बिजवासन में 12 हजार, तुगलकाबाद में छह हजार मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटे गए हैं। औसतन 10 हजार मतदाताओं के नाम प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से हटाए जाने के प्रमाण सामने आए हैं। चड्ढा ने कहा कि आप समर्थकों की अधिकता वाले नगर निगम वार्ड में मतदाताओं के नाम काटे जाने की सर्वाधिक शिकायतें सामने आई हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: आप ने बीजेपी पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप लगाए