Friday, October 26, 2018

पकड़े गए चार खूंखार 'चीते', शिकार करने को हुए थे इकट्ठा

नई दिल्ली
दिल्ली में शिकार के इरादे से जमा हुए चार खूंखार 'चीते' पकड़े गए हैं। ये असली चीते तो नहीं, लेकिन पुलिस की मानें तो चारों असली से ज्यादा खूंखार है। चारों 'चीता गैंग' के मेम्बर हैं। इस गैंग के ज्यादातर मेम्बर हरियाणा से हैं, लेकिन वारदात के लिए दिल्ली-एनसीआर को टारगेट करते हैं। चारों से पिस्टल, कट्टे और कारतूस रिकवर हुए हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चीता गैंग को बीती रात द्वारका सेक्टर-3 में डीडीए पार्क के पास से अरेस्ट किया गया। आरोपियों की पहचान कमल, कालू, तरुण और करण गोगिया के तौर पर हुई है। तीनों हरियाणा के झज्जर, रोहतक और सोनीपत डिस्ट्रिक्ट के रहने वाले हैं। एक आरोपी दिल्ली के रानी बाग में रहता है। आरोपियों से एक लोडेड पिस्टल, तीन कट्टे और कारतूस रिकवर हुए हैं।

पुलिस का कहना है कि चारों की उम्र 22 से 25 साल के बीच है। चीता गैंग के ऐक्टिव मेम्बर हैं। कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पकड़े गए चार खूंखार 'चीते', शिकार करने को हुए थे इकट्ठा