Saturday, September 1, 2018

यमुनापार में कुछ घंटों की बारिश से सड़कें बनीं तालाब

कुछ घंटों की तेज बारिश ने शनिवार को यमुनापार में केरल जैसी बाढ़ के हालात पैदा कर दिए, शायद ही ऐसी कोई सड़क हो जो तलाब न बनी हो। स्कूल के ग्राउंड, अंडरपास, पार्क, गलियां बारिश के पानी से लबालब भरे रहे। पॉश कॉलोनी यमुना विहार में जलभराव के कारण सांसद मनोज तिवारी व जोन चेयरमैन प्रमोद गुप्ता का कार्यालय भी डूब गया। कॉलोनी की कई घंटों तक बत्ती गुल रही। मुस्तफाबाद रोड व शाहदरा और भोला नाथ नगर के रेलवे अंडरपास पर जलभराव इतना ज्यादा था कि कारें तक पानी में डूब गई।
Read more: यमुनापार में कुछ घंटों की बारिश से सड़कें बनीं तालाब