Thursday, September 27, 2018

रात बार में दोस्तों संग बैठा था, सुबह गोलियों से छलनी शव मिला

नई दिल्ली
कंझावला में कल एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शुरुआती जांच में पुलिस को बॉडी पर तीन गोलियां लगने के निशान मिले हैं। मौके के हालात बता रहे हैं कि लाश के ऊपर गाड़ी भी चढ़ाने की कोशिश की गई।

मृतक की पहचान सुल्तानपुर डबास गांव में रहने वाले रॉबिन उर्फ काले (28) के तौर पर हुई है। वह एक पट्रोल पंप मालिक का काम देखते थे। पुलिस को आशंका है कि काले को रंजिशन मारा गया है। सूत्र बता रहे हैं कि इस मामले में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिसकी बिनाह पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मर्डर की वजह सामने आई है, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, पुलिस को चौंकाने वाली जानकारियां मिल रही हैं। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द कातिल उनके हाथ में होंगे।

सूत्र बता रहे हैं कि काले को परसों रात रोहिणी सिटी सेंटर में एक बार के अंदर कुछ लोगों के साथ देखा गया था। पुलिस ने वहां की सीसीटीवी फुटेज रिकवर कर ली है। उससे जो सुराग मिले हैं, उसकी बिनाह पर दो लोग हिरासत में लिए गए हैं। मर्डर में जानने वालों का हाथ लग रहा है।

इस बारे में डीसीपी (आउटर) सेजू पी कुरुविला से जानकारी मांगी गई। उन्होंने कहा कि कल बॉडी मिलने के बाद शिनाख्त हो चुकी है। पुलिस कातिलों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है। मर्डर की वजह रंजिश लग रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: रात बार में दोस्तों संग बैठा था, सुबह गोलियों से छलनी शव मिला