Thursday, September 27, 2018

55 साल से कर रहा है अवैध शराब का धंधा, 48 बार अरेस्ट और...

नई दिल्ली
उम्र 70 साल है। दोनों घुटने खराब हो चुके हैं और बिना सहारे चल नहीं सकते। शुगर और ब्लड प्रेशर भी है, फिर भी अवैध शराब का धंधा करते हैं। कल फिर 80 पौव्वों के साथ पकड़े गए। एक पुलिस अधिकारी ने उनका अतीत खंगाला तो चौंकाने वाली जानकारियां मिलीं। पता चला कि वह 55 साल से यही धंधा कर रहे हैं। उनका रिकॉर्ड खंगाला गया तो 48 बार गिरफ्तार होने का पता चला। 10 बार कोर्ट से सजा भी हो चुकी है।

नाम है कि हरफूल सिंह। रघुबीर नगर जेजे कॉलोनी में रहते हैं। उन्हें राजौरी गार्डन के एसएचओ सुनील शर्मा के सुपरविजन में हेड कॉन्स्टेबल नूर और जय प्रकाश ने अरेस्ट किया। थाने लेकर पहुंचे तो उनकी उम्र और लड़खड़ाते कदमों ने पुलिस अधिकारियों को भी बेचैन कर दिया।

जब उनसे पूछा गया कि इस उम्र में भी ऐसा काम क्यों करते हो तो उनका चौंकाने वाला अतीत सामने आया। हरफूल ने बताया कि उन्होंने बचपन से यही धंधा देखा-समझा। पूरा परिवार यही काम करता रहा है। इसलिए उन्होंने भी बहुत कम उम्र में अवैध शराब बेचनी शुरू कर दी। जवानी तो जैसे-तैसे कट गई, लेकिन अब बुढ़ापा काटना मुश्किल है। इस उम्र में कोई और काम नहीं कर सकते। दवाओं का खर्च निकालने के लिए शराब की तस्करी ही एक जरिया है।

सवा रुपये में एक पौव्वा बेचते थे
हरफूल ने बताया कि जब उन्होंने अवैध शराब बेचनी शुरू की तो देसी शराब का एक पव्वा सवा रुपये में बिकता था, जो आज 40 रुपये का हो चुका है। छह रुपये वाली बोतल 100 रुपये की हो चुकी है।

दवा का खर्च पुलिस उठाएगी
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीट स्टाफ ने बुजुर्ग को समझाया है कि यदि वह अवैध शराब का धंधा छोड़ दें, तो पुलिस और प्रशासन की तरफ से उनके वेलफेयर के लिए मदद की जाएगी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीट स्टाफ उनकी दवा का खर्च भी उठाने को तैयार है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 55 साल से कर रहा है अवैध शराब का धंधा, 48 बार अरेस्ट और...