नई दिल्ली
एयर इंडिया ने अपने यात्रियों को फिर से यह भरोसा दिलाने का प्रयास किया कि उसके विमान में खटमल की कोई समस्या नहीं है। दरअसल, पिछले महीने कुछ यात्रियों की शिकायत के बाद कंपनी ने ‘फ्यूमीगैशन’ अभियान चलाया था। गौरतलब है कि जुलाई में सोशल मीडिया पर खटमल के काटने की तस्वीरें और मेसेज वायरल हुए थे।
पढ़ें, संकट में 'महाराजा', नवजात को खटमल ने काटा
नेवार्क - मुंबई बिजनस क्लास के यात्रियों ने फ्लाइट की सीटों में खटमल होने की शिकायत की थी। हालांकि, एयर इंडिया ने देर शाम ट्वीट कर कहा कि एयर इंडिया यह फिर से कहता है कि खटमल के काटने की शिकायत के बाद सीटों आदि की विस्तृत जांच की गई और कोई खटमल नहीं मिला।
एयर इंडिया को बिजनस क्लास की सीटों में खटमल होने की कई शिकायतें पहले भी मिली थी, लेकिन उसके प्रबंधन ने इस पर ध्यान नहीं दिया। जुलाई में एक यात्री ने शिकायत की थी कि उसकी दो बेटियों को उड़ान संख्या एआई-144 में खटमल ने काट लिया।
एयर इंडिया ने अपने यात्रियों को फिर से यह भरोसा दिलाने का प्रयास किया कि उसके विमान में खटमल की कोई समस्या नहीं है। दरअसल, पिछले महीने कुछ यात्रियों की शिकायत के बाद कंपनी ने ‘फ्यूमीगैशन’ अभियान चलाया था। गौरतलब है कि जुलाई में सोशल मीडिया पर खटमल के काटने की तस्वीरें और मेसेज वायरल हुए थे।
पढ़ें, संकट में 'महाराजा', नवजात को खटमल ने काटा
नेवार्क - मुंबई बिजनस क्लास के यात्रियों ने फ्लाइट की सीटों में खटमल होने की शिकायत की थी। हालांकि, एयर इंडिया ने देर शाम ट्वीट कर कहा कि एयर इंडिया यह फिर से कहता है कि खटमल के काटने की शिकायत के बाद सीटों आदि की विस्तृत जांच की गई और कोई खटमल नहीं मिला।
एयर इंडिया को बिजनस क्लास की सीटों में खटमल होने की कई शिकायतें पहले भी मिली थी, लेकिन उसके प्रबंधन ने इस पर ध्यान नहीं दिया। जुलाई में एक यात्री ने शिकायत की थी कि उसकी दो बेटियों को उड़ान संख्या एआई-144 में खटमल ने काट लिया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: एयर इंडिया का दावा, फ्लाइट में कोई खटमल नहीं