नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग संबंधी 10 लाख चिट्ठियां पीएमओ को सौंपी। आप ने दिल्ली में इस मांग को लेकर जनता के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया था। पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय के नेतृत्व में आप विधायकों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को जनता द्वारा हस्ताक्षरित पत्रों के साथ प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। इससे पहले पार्टी के विधायक और पार्टी के अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर एकत्र होकर उन्हें इस मामले में जनता के रुख से अवगत कराया। इसके बाद पार्टी विधायक चिट्ठियां लेकर प्रधानमंत्री को इन्हें सौंपने उनके आवास पर गए।
आप नेता गोपाल राय ने कहा, 'दिल्ली की जनता को अपने ही राज्य में केंद्र सरकार का सौतेला व्यवहार झेलना पड़ता है। हमने पूर्ण राज्य के दर्जे को लेकर एक जुलाई से अभियान शुरू किया था। इसी अभियान के तहत हमने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया था। हमने 10 लाख से ज्यादा हस्ताक्षर करवाए हैं।'
उन्होंने कहा कि जनता ने पत्र में प्रधानमंत्री से दिल्ली वालोंं की भावनाओं का आदर करते हुए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की अपील की है। राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय दिल्ली के सातों सांसदों ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा दिलाने की बात कही थी। बीते चार सालों में केंद्र की बीजेपी सरकार ने इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की है। इसलिए दिल्ली के लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग संबंधी 10 लाख चिट्ठियां पीएमओ को सौंपी। आप ने दिल्ली में इस मांग को लेकर जनता के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया था। पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय के नेतृत्व में आप विधायकों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को जनता द्वारा हस्ताक्षरित पत्रों के साथ प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। इससे पहले पार्टी के विधायक और पार्टी के अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर एकत्र होकर उन्हें इस मामले में जनता के रुख से अवगत कराया। इसके बाद पार्टी विधायक चिट्ठियां लेकर प्रधानमंत्री को इन्हें सौंपने उनके आवास पर गए।
आप नेता गोपाल राय ने कहा, 'दिल्ली की जनता को अपने ही राज्य में केंद्र सरकार का सौतेला व्यवहार झेलना पड़ता है। हमने पूर्ण राज्य के दर्जे को लेकर एक जुलाई से अभियान शुरू किया था। इसी अभियान के तहत हमने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया था। हमने 10 लाख से ज्यादा हस्ताक्षर करवाए हैं।'
उन्होंने कहा कि जनता ने पत्र में प्रधानमंत्री से दिल्ली वालोंं की भावनाओं का आदर करते हुए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की अपील की है। राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय दिल्ली के सातों सांसदों ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा दिलाने की बात कही थी। बीते चार सालों में केंद्र की बीजेपी सरकार ने इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की है। इसलिए दिल्ली के लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: पूर्ण राज्य: AAP ने PM को सौंपी 10 लाख चिट्ठियां