Saturday, July 28, 2018

बारिश के चलते दिल्ली की हवा सबसे अच्छे स्तर पर

नई दिल्ली
भले ही बारिश के चलते आपको आउटडोर कार्यक्रम बनाने में समस्या आ रही हो, लेकिन यह बाहर निकलने का सबसे अच्छा वक्त भी है। खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर की हवा को बारिश ने सुधारने का काम किया है। बारिश के चलते प्रदूषण वाले तत्व धुलने के कारण इस साल हवा की क्वॉलिटी इन दिनों सबसे बेहतर है। मॉनसून की बारिश शुरू होने के बाद से शहर में PM 2.5 का स्तर सुरक्षित है और हवा अच्छी एवं सांस लेने योग्य है।

सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी ऐंड वेदर फॉरकास्टिंग रिसर्च के मुताबिक शनिवार को दिल्ली की हवा में प्रति क्यूबिक मीटर पर 29 माइक्रोग्राम PM 2.5 थे। 24 घंटे के लिए सुरक्षित स्टैंडर्ड 60 होता है, इस लिहाज से दिल्ली की हवा फिलहाल खासी बेहतर है। हालांकि मॉनसून खत्म होने और फिर सितंबर और अक्टूबर की शुरुआत में हरियाणा एवं पंजाब में पराली जलाए जाने से एक बार फिर से हवा खराब हो सकती है।

दिल्ली में 3.2 मिमी बारिश होने के चलते मौसम काफी सुहाना रहा। यही नहीं अधिकतम तापमान भी 32.2° सेल्सियस रहा। रविवार को भी हल्की बारिश होने की भविष्यवाणी है। भविष्यवाणी के मुताबिक सोमवार को भी दिल्ली में PM10 और PM2.5 पार्टिकल्स का स्तर अच्छी स्थिति में रहेगा।

दिल्ली के ओवरऑल एयर क्वॉलिटी इंडेक्स के मुताबिक शुक्रवार को यह स्तर 43 रहा, जो कि बेहतर है और शनिवार को 58 रहा, जिसे संतोषजनक कहा जा सकता है। 0-50 तक एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को बेहतर माना जाता है, जबकि 51-100 का लेवल संतोषजनक होता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: बारिश के चलते दिल्ली की हवा सबसे अच्छे स्तर पर