Wednesday, June 27, 2018

अब पेड़ कटे तो ठेकेदार होंगे जिम्मेदार : NBCC

नई दिल्ली
हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद रिडेवलप की जा रही कॉलोनियों में पेड़ काटने की खबरों के बीच सरकारी कंपनी नैशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (NBCC) ने साफ किया है कि उसने अपने ठेकेदारों को निर्देश दे दिया है कि वे फिलहाल कोई भी पेड़ न काटें। कंपनी ने यह भी कहा है कि उसने अपने ठेकेदारों से कहा है कि अगर उन्होंने कोई पेड़ काटा तो इसके लिए अदालत की अवमानना समेत किसी भी तरह के नुकसान की जिम्मेदारी ठेकेदारों को ही उठानी होगी।

एनबीसीसी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि फिलहाल नौरौजी नगर, नेताजी नगर और सरोजिनी नगर की कॉलोनियों का रिडेवलपमेंट कर रहा है। हाईकोर्ट के आदेश के फौरन बाद ही एनबीसीसी ने अपने ठेकेदारों को निर्देश जारी कर दिए थे कि फिलहाल 4 जुलाई तक कोई भी पेड़ न काटा जाए।

4 जुलाई को ही इस मामले की अदालत में सुनवाई होनी है। कंपनी का कहना है कि वह कानून का पालन करती है और अदालत के निर्देश का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। कंपनी ने यह साफ किया है कि अदालत में पेड़ न काटने के बारे में उसने जो कहा था, उसका पालन किया जा रहा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: अब पेड़ कटे तो ठेकेदार होंगे जिम्मेदार : NBCC