Wednesday, June 27, 2018

कनाडाई महिला का यौन उत्पीड़न, आरोपी अरेस्ट

नई दिल्ली
साउथ दिल्ली में कनाडाई महिला के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया है।

डीसीपी साउथ ने बताया, 'आरोपी महिला से हौज खास विलेज के एक पब में मिला था जहां वह अपने दोस्तों के साथ गई हुई थीं। महिला, आरोपी के बुलावे पर उसके घर गई थी जहां उसने महिला का यौन उत्पीड़न किया।'



पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, 'आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत आपराधिक केस दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया है।'


मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: कनाडाई महिला का यौन उत्पीड़न, आरोपी अरेस्ट