Sunday, May 27, 2018

Wi-Fi योजना पर PWD करेगा काम

नई दिल्ली
दिल्ली में मुफ्त वाई-फाई लगाने का काम पीडब्ल्यूडी करेगा। दिल्ली सरकार ने साफ कर दिया है कि उनकी इस महत्वकांक्षी योजना को अब पीडब्ल्यूडी पूरा करेगा। हालांकि कुछ दिन पहले पीडब्ल्यूडी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले में एक्सपर्ट की कमी का हवाला देते हुए इस योजना को लागू करने में अक्षमता जाहिर की थी।

पीडब्ल्यूडी के एक सीनियर अधिकारी ने विभाग के एक इंजिनियर को इस प्रॉजेक्ट को पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई है। फ्री में वाई -फाई योजना को पूरा करने के लिए एक कैबिनेट नोट भी तैयार किया गया है।

इससे पहले मार्च में दिल्ली विधानसभा में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने बजट भाषण में कहा था कि वाई-फाई परियोजना का काम पहले सूचना व तकनीक (आईटी) विभाग के पास था लेकिन अब उसे पीडब्ल्यूडी के हवाले कर दिया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: Wi-Fi योजना पर PWD करेगा काम