Saturday, May 5, 2018

IGI पर लाखों की करेंसी के साथ 2 अरेस्ट

नई दिल्ली
दुबई जा रहे दो लोगों को यहां के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय ( आईजीआई ) हवाईअड्डा से 23.33 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यात्रियों ने यह विदेशी मुद्राएं बेकरी समान के बीच छिपाकर रखी थी।

सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि एस खान और जावेद अली के बैग में काले रंग की टेप में लिपटी और बिस्कुट के नीचे कोई वस्तु छिपाकर रखी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान उनके पास से रियाल और दिरहम सहित विदेशी मुद्राएं बरामद हुईं। ये यात्री आईजीआई हवाईअड्डे से कुवैत होते हुए दुबई जाने वाले थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: IGI पर लाखों की करेंसी के साथ 2 अरेस्ट