Saturday, May 5, 2018

200 स्कूल वैन के खिलाफ मामला दर्ज

नई दिल्ली
दिल्ली के परिवहन विभाग ने पिछले तीन दिन में अभियान चलाकर राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर गैर - कानूनी रूप से चल रही लगभग 200 स्कूली वैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उन पर जुर्माना लगाया है। उत्तरी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में अवैध रूप से चल रही एक स्कूल वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 7 वर्षीय बच्ची की मौत और 18 अन्य बच्चों के जख्मी होने के बाद यह कदम उठाया गया है।

परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया , 'बुधवार को शुरू किए गए अभियान के तहत अब तक हमने 200 वाहनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हम ऐसे वाहनों को सड़कों पर नहीं चलने देंगे। इसके अलावा ऐसे वाहनों पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है और पंजीकरण प्रमाण पत्र को तीन महीने के लिए निरस्त कर दिया गया है।'

उन्होंने बताया कि ऐसे वाहनों को पकड़ने के लिए विभाग की प्रवर्तन शाखा की कई टीमों का गठन किया गया है। अधिकारी के मुताबिक आने वाले हफ्तों में इस अभियान को और तेज किया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 200 स्कूल वैन के खिलाफ मामला दर्ज