Wednesday, May 30, 2018

सत्येंद्र जैन के घर छापे में मिलेगी पुरानी शर्ट: सिसोदिया

नयी दिल्ली
दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के घर पर सीबीआई छापे पर डेप्युटी सीएम भड़क गए। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार बढ़िया काम कर रही है इसलिए सबको दर्द हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार के काम की तारीफ हो रही है इसलिए हमें रोकने और बदनाम करने की कोशिश हो रही है। सिसोदिया ने यह भी कहा कि शायद इस रेड में सत्येंद्र जैन की खोई हुई शर्ट मिल जाए।

मनीष सिसोदिया ने कहा, 'दिल्ली के सरकारी अस्पताल बढ़िया काम कर रहे हैं और हमने प्राइवेट अस्पतालों की लूट पर लगाम लगाई है। अखबारों में यह खबर छपती है तो इनको दर्द होने लगता है। इस सीबीआई छापे में कुछ नहीं मिलने वाला हो सकता है कि की ही खोई हुई 2 शर्ट मिल जाएं। दिल्ली सरकार को डराने के लिए यह सब हो रहा है, लेकिन अब तो हमें इसकी आदत ही पड़ गई है।'


उन्होंने यह भी कहा कि सत्येंद्र जैन के काम की तारीफ नीति आयोग भी कर रहा है। उन्होंने कहा, 'नीति आयोग की रिपोर्ट में दिल्ली सरकार के इस क्रिएटिव टीम मॉडल से सीखने की बात कही गई है। प्राइवेट अस्पतालों की मुनाफाखोरी के खिलाफ सत्येंद्र जैन की सख्त नीतियां जब जनता में चर्चा में हैं तो सीबीआई रेड करा दो।' सीबीआई रेड की खबर के बाद से ही सिसोदिया ने ट्विटर पर लगातार कई ट्वीट कर छापेमारी की निंदा की।

पढ़ें: केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र के घर CBI का छापा

बता दें कि सीबीआई ने पीडब्ल्यूडी में सलाहकारों की नियुक्ति के संबंध में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के घर छापा मारा है। जैन ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, 'पीडब्ल्यूडी की तरफ से क्रिएटिव टीम की भर्ती के लिए सीबीआई ने मेरे घर में छापा मारा। उनके मुताबिक सारे प्रफेशनल्स को सीबीआई के दबाव में काम छोड़ना पड़ा है।'

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: सत्येंद्र जैन के घर छापे में मिलेगी पुरानी शर्ट: सिसोदिया