Saturday, May 5, 2018

दो दिन गर्मी, फिर आंधी-बारिश के आसार

नई दिल्ली
बारिश के बाद गर्मी लोगों को एक बार फिर परेशान करने लगी है। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में तापमान शनिवार को 40 डिग्री को पार कर गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक गर्मी इसी तरह रहेगी। उसके बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से आंधी और बारिश फिर गर्मी से राहत दिलाएगी।

सफदरजंग में तापमान शनिवार को 39.1 डिग्री रहा। पालम में 40.6, आया नगर में 40.8, जफरपुर में 40.6 डिग्री तापमान रहा। लोधी रोड में 39, रिज में 39.5, डीयू में 39.6, मंगेशपुर में 39.8, नजफगढ़ में 39.6 और नरेला में 39.9 डिग्री तक टेंपरेचर दर्ज किया गया। दिल्ली का न्यूनतम तापमान भी 25.6 रहा जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक है। हवा में नमी का लेवल 26 से 74 पर्सेंट रहा, जिसकी वजह से लोग गर्मी से ज्यादा उमस से परेशान रहे।

स्काईमेट के अनुसार, तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। अगले दो दिन तक गर्मी परेशान करेगी। गर्मी का यह स्पैल बहुत लंबा नहीं होगा। 7 और 8 अप्रैल को वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिल्ली में गर्मी का प्रकोप कम होगा। इस दौरान तेज आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है, जिसकी वजह से तापमान 36 डिग्री तक लुढ़क सकता है। बारिश और आंधी आने का समय पिछली बार की तरह शाम और रात हो सकती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दो दिन गर्मी, फिर आंधी-बारिश के आसार