Tuesday, May 1, 2018

'हरदीप पुरी के पास है सीलिंग का समाधान'

नई दिल्ली
आप ने दिल्ली के 143 स्थानीय बाजारों पर लटक रही 'सीलिंग' की तलवार के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हाई कोर्ट द्वारा गठित निगरानी समिति ने भी कहा है कि समस्या का समाधान केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी के पास है।

सीलिंग से प्रभावित बाजारों के प्रतिनिधियों के साथ आप नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को पूर्व नौकरशाह भूरे लाल की अध्यक्षता वाली निगरानी समिति के सदस्यों से मुलाकात कर कानूनी प्रावधानों के मुताबिक सीलिंग से राहत देने का अनुरोध किया। आप विधायक और डीडीए के सदस्य सोमनाथ भारती ने बैठक के बाद बताया, 'समिति के सदस्यों का विश्लेषण था कि समाधान हमारे पास नहीं बल्कि पुरी साहब के पास है।'

उल्लेखनीय है कि पुरी ने सीलिंग संबंधी निगरानी समिति की कार्रवाई को हाल ही में जमीनी वास्तविकता से दूर बताते हुए कहा था कि समिति के सदस्य एसी कमरों में बैठकर काम करते हैं, उन्हें जमीनी हकीकत का पता ही नहीं होता है। भारती ने कहा, 'बीजेपी नेता सीलिंग के लिए निगरानी समिति को जिम्मेदार ठहराते हैं जबकि बैठक में समिति के अधिकांश सदस्यों ने प्रतिनिधिमंडल को सुझाव दिया कि समस्या के समाधान के लिए वे पुरी साहब के पास जाएं।'

भारती ने बताया कि निगरानी समिति ने केंद्र सरकार के स्तर पर समस्या का समाधान निकालने तक सीलिंग से राहत देने के अनुरोध पर विचार करने का आश्वास दिया है। उन्होंने कहा कि निगरानी समिति ने स्थानीय बाजारों में नगर निगम द्वारा पार्किंग और अन्य नागरिक सुविधायें नहीं होने पर चिंता जताते हुये सीलिंग को अंतिम विकल्प बताया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 'हरदीप पुरी के पास है सीलिंग का समाधान'