Wednesday, May 2, 2018

शहर में 12 फर्जी बोर्ड, सरकार ने किया आगाह

नई दिल्ली
क्या आपका बच्चा दिल्ली में सीबीएसई, आईसीएसई और एनआईओएस को छोड़कर किसी अन्य बोर्ड का स्टूडेंट है तो आपको सतर्क होने की जरूरत है, क्योंकि दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे 12 फर्जी बोर्डों को लेकर स्टूडेंट्स और उनके पैरंट्स को आगाह किया है। दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने अपने एक आदेश में कहा कि शहर में दिल्ली सरकार का कोई बोर्ड संचालित नहीं है।

इसने कहा कि दिल्ली में शिक्षा निदेशालय ही सरकारी, निजी, सहायताप्राप्त और गैर सहायताप्राप्त स्कूलों को नियंत्रित करता है। निदेशालय ने कहा कि वह किसी बोर्ड को मान्यता नहीं देता। उसने कहा कि जहां तक दिल्ली का सवाल है, यहां तीन बोर्ड हैं। इनमें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (आईसीएसई) और राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षण संस्थान (एनआईओएस) शामिल हैं।

शिक्षा निदेशालय ने जिन बोर्डों को फर्जी घोषित किया है, उनमें उर्दू शिक्षा बोर्ड, ग्रामीण मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान, दिल्ली बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन, सेंट्रल बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन आदि शामिल हैं। दिल्ली में काम कर रहे अन्य फर्जी बोर्डों में हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड, स्टेट काउन्सिल ऑफ सीनियर सेकंडरी ओपन एजुकेशन, बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन आदि शामिल हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: शहर में 12 फर्जी बोर्ड, सरकार ने किया आगाह