Sunday, May 27, 2018

12वीं स्टूडेंट्स को बैजल की बधाई, AK का तंज

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल पर बाधा पैदा करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने ट्विटर पर बैजल से पूछा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार आतिशी मार्लेना को अप्रैल में केंद्र द्वारा पद से हटाने से किसे फायदा पहुंचा।

मार्लेना दिल्ली के मंत्रियों के उन नौ सलाहकारों में शामिल थीं जिनकी नियुक्ति केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर रद्द कर दी गई। मंत्रालय ने कहा कि ये पद स्वीकृत नहीं हैं। केजरीवाल ने ट्वीट किया , 'तो आप सहमत हैं कि दिल्ली सरकार शिक्षा में बेहतर काम कर रही है ? आतिशी मार्लेना को जब आपने हटाया तो किसे फायदा पहुंचा ? अगर आप बाधा डालना बंद कर दें तो कई क्षेत्रों में शानदार काम हो सकता है। इससे आप भी गौरवान्वित होंगे। कृपया हमारे प्रयासों का समर्थन कीजिए। सकारात्मक बनिए। कृपया हर चीज में बाधा मत डालिए।'

दरअसल, उपराज्यपाल ने सीबीएसई बारहवीं कक्षा की परीक्षा में सरकारी स्कूलों के छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई दी थी

बैजल ने ट्वीट किया था , ' शानदार प्रदर्शन के लिए कक्षा बारहवीं के सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई। उनके शिक्षकों को दिल से धन्यवाद। आपके सपनों को गंभीरता , प्रतिबद्धता और कड़े परिश्रम से पूरा करने की सलाह दूंगा।' उनके इस ट्वीट के बाद केजरीवाल ने उन पर पलटवार किया। 17 अप्रैल को रद्द की गई नियुक्तियों के बाद आप सरकार और केंद्र के बीच टकराव बढ़ गया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 12वीं स्टूडेंट्स को बैजल की बधाई, AK का तंज