Thursday, March 29, 2018

पेपर लीक: 'दोषियों के खिलाफ कड़ी हो कार्रवाई'

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सीबीएसई परीक्षा के प्रश्नपत्रों के लीक होने के मामले में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि उन्हें उन छात्रों के लिए अफसोस और दुख है जो दोबारा परीक्षा में बैठेंगे।

केजरीवाल ने कहा कि इस मामले में जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। गौरतलब है कि प्रश्नपत्र लीक होने की खबरों के बीच सीबीएसई ने कल 10वीं कक्षा के गणित और 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र प्रश्नपत्रों की दोबारा परीक्षा की घोषणा की थी। केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मुझे वास्तव में उन छात्रों के लिए अफसोस और दुख है जिन्हें बिना किसी गलती के फिर से परीक्षा देनी होगी। जिम्मेदारी तय होनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।'


इससे पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सीबीएसई प्रश्नपत्र लीक होने के मुद्दे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था और कहा था कि अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा कथित लीक मामले की जांच कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: पेपर लीक: 'दोषियों के खिलाफ कड़ी हो कार्रवाई'