नई दिल्ली
दिल्ली की लाइफलाइन मानी जाने वाली मेट्रो की ब्लू लाइन की सेवा गुरुवार को तकनीकी गड़बड़ी के कारण 90 मिनट तक प्रभावित रही। यह गड़बड़ी करोलबाग और आर के आश्रम स्टेशनों के बीच ओवर हेड तारों से जुड़ी हुई थी।
गड़बड़ी की शिकायत दोपहर 2.05 बजे मिली जिससे 90 मिनट तक सेवा बाधित रही। गड़बड़ी को दुरुस्त करने के बाद दोपहर 3.35 बजे से सेवा फिर से बहाल हो पाई। इस दौरान हजारों यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
उधर, डीएमआरसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि गड़बड़ी के कारण ब्लू लाइन मेट्रो पर तीन लूप- बाराखम्बा रोड -नोएडा/वैशाली, करोल बाग-द्वारका सेक्टर 21 और करोल बाग-बाराखम्बा रोड के तहत ट्रेनों का आवागमन शुरू किया गया। ब्लू लाइन दिल्ली मेट्रो का सबसे व्यस्त रूट है।
दिल्ली की लाइफलाइन मानी जाने वाली मेट्रो की ब्लू लाइन की सेवा गुरुवार को तकनीकी गड़बड़ी के कारण 90 मिनट तक प्रभावित रही। यह गड़बड़ी करोलबाग और आर के आश्रम स्टेशनों के बीच ओवर हेड तारों से जुड़ी हुई थी।
गड़बड़ी की शिकायत दोपहर 2.05 बजे मिली जिससे 90 मिनट तक सेवा बाधित रही। गड़बड़ी को दुरुस्त करने के बाद दोपहर 3.35 बजे से सेवा फिर से बहाल हो पाई। इस दौरान हजारों यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
उधर, डीएमआरसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि गड़बड़ी के कारण ब्लू लाइन मेट्रो पर तीन लूप- बाराखम्बा रोड -नोएडा/वैशाली, करोल बाग-द्वारका सेक्टर 21 और करोल बाग-बाराखम्बा रोड के तहत ट्रेनों का आवागमन शुरू किया गया। ब्लू लाइन दिल्ली मेट्रो का सबसे व्यस्त रूट है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Read more: तकनीकी गड़बड़ी के कारण प्रभावित रही मेट्रो