Wednesday, March 28, 2018

मां के सामने खेल रहे मासूम को ड्राइवर ने कुचला

नई दिल्ली
एक टेम्पो ड्राइवर ने खाली प्लॉट में खेल रहे 18 महीने के बच्चे को कुचल दिया। बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर टेंपो लेकर भाग गया। घटना साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर इलाके की है।

पुलिस के अनुसार, जहाना खातून (25) जैतपुर में कंचन कुंज श्मशान घाट के पास रहती हैं। उनके पति रुस्तम मंगलवार सुबह अपने काम पर चले गए थे। वह खाली प्लॉट के गेट पर बैठी हुई थीं। वहीं पर उनका 18 महीने का बेटा नूर आलम खेल रहा था। इसी प्लॉट में पड़ोस में रहने वाले शिव कुमार का टेम्पो पार्क होता है। सुबह के समय शिव प्लॉट में पहुंचा और टेम्पो लेकर जाने लगा।

उस पर आरोप है कि उसने पार्क में खेल रहे बच्चे को कुचल दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद शिव कुमार टेम्पो लेकर फरार हो गया। बेहद घबराईं जहाना ने अपने पति को फोन कर हादसे के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: मां के सामने खेल रहे मासूम को ड्राइवर ने कुचला