Saturday, March 10, 2018

AAP विधायक पर लगा रिश्वत मांगने का आरोप

नई दिल्ली
पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक एस के बग्गा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ यह केस दिल्ली की एंटी करप्शन ब्रांच ने दर्ज किया है। एस के बग्गा पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने आने वाले दिल्ली नगर निगम चुनावों में पार्षद की सीट का टिकट देने के लिए एक सिंगर से रिश्वत मांगी थी।

भजन गायक राजेश सचदेवा ने एस के बग्गा के साथ हुई बातचीत को रेकॉर्ड कर लिया था और बाद में इसे एंटी करप्शन ब्रांच के सामने पेश किया। हालांकि खुद एस के बग्गा का कहना है कि उनके खिलाफ इस तरह के कोई चार्ज नहीं लगे हैं और उनके खिलाफ दायर की गई शिकायत वापस ले ली गई है।

वहीं गायक राजेश सचदेवा ने कहा है कि आप विधायक एस के बग्गा के सहयोगी ने चंदे के सिलसिले में 2015 में उन्हें अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। उस वक्त उन्होंने सचदेवा को धमकी दी थी कि वह अगली बार ज्यादा चंदे की मांग के साथ वापस आएंगे।। बाद में सचदेवा को बग्गा ने फोन करके कृष्णा नगर में रहने वाली एक लड़की के परिवार की मदद करने के लिए कहा। उस लड़की ने आत्महत्या कर ली थी।

गौरतलब है कि जब गायक राजेश सचदेवा ने मना किया तो एस के बग्गा ने उन्हें अंजाम भुगत लेने की धमकी दी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: AAP विधायक पर लगा रिश्वत मांगने का आरोप