Friday, March 2, 2018

होली: ट्रैफिक पुलिस ने 9300 से लोगों पर लिया ऐक्शन

नयी दिल्ली
दिल्ली पुलिस ने होली के दिन यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जमकर नकेल कसी और शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 1900 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की। पुलिस ने कुल 9,300 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने के 1,918 मामलों में से 608 प्रकरण राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिणी हिस्से से हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बिना हेल्मेट के दो पहिया वाहन चलाने वाले 4,634 लोगों का चालान किया, जबकि तीन लोगों को बैठाकर स्कूटर या बाइक चलाने वाले 1,164 लोगों पर कार्रवाई की। पुलिस ने कहा कि अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर 1,589 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: होली: ट्रैफिक पुलिस ने 9300 से लोगों पर लिया ऐक्शन