Monday, February 5, 2018

1984: कांग्रेस नेता के शामिल होने का सबूत!

नई दिल्ली
1984 में हुए सिख कत्लेआम को लेकर आज दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने नया दावा किया है। जीके का दावा है कि वह ऐसे सबूत पेश कर रहे हैं, जिसमें यह साबित होता है कि 1984 के सिख कत्लेआम में एक कांग्रेस नेता शामिल थे। कमिटी के मीडिया इन्चार्ज परमिंदर पाल सिंह ने बताया कि विडियो में उक्त नेता कथित तौर पर सैकड़ों सिखों का कत्ल करवाने की बात एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान कबूल रहा है।

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीके ने कहा कि यह नेता साफ तौर पर सिखों का कत्लेआम करवाने की बात कर रहा है, अब हमें देखना यह है कि सरकार क्या फैसला लेती है। आरोपी को सजा दी जाती है या फिर दोबारा से सिखों की भावनाओं को आहत पहुंचाई जाएगी।

केंद्र में बीजेपी सरकार है इसलिए कुछ उम्मीद बाकी है और यदि यह सरकार भी हमें इन्साफ नहीं दिलवाती तो इससे किनारा कर लिया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: 1984: कांग्रेस नेता के शामिल होने का सबूत!