Tuesday, February 27, 2018

दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 16 से 28 मार्च तक

नई दिल्ली
दिल्ली कैबिनेट ने मंगलवार को फैसला किया कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 16 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ विधायकों की ओर से मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर पिछले दिनों कथित हमले से पैदा हुए प्रशासनिक संकट के बीच यह पहला मौका था जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्य सचिव प्रकाश ने शिरकत की।

वित्त सचिव एस एन सहाय और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव एम के परीदा ने भी बैठक में हिस्सा लिया। दिल्ली सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘बजट सत्र 16 मार्च को शुरू होगा और 28 मार्च को समाप्त होगा।’

कैबिनेट बैठक से पहले प्रकाश ने केजरीवाल को पत्र लिखकर उन्हें सूचित किया कि वह बैठक में शिरकत करेंगे। उन्होंने इस सोचकर पत्र लिखा कि मुख्यमंत्री ‘सुनिश्चित करेंगे कि अधिकारियों पर कोई शारीरिक हमला और उनसे बदजुबानी न हो।’ प्रकाश पर कथित हमले के विरोध में दिल्ली सरकार के अधिकारी मंत्रियों से सिर्फ लिखित संवाद कर रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


Read more: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 16 से 28 मार्च तक